IPL 2020: Punjab को मिली दूसरी जीत, KL Rahul ने Chris Gayle को बताया 'भूखा शेर' | Oneindia Sports

2020-10-16 62

Chris Gayle made a statement in his first appearance for KXIP in the ongoing season of the IPL 2020 when he scored a half century. The left-handed batsman was not included in KXIP’s Playing XI until now and the side had suffered 6 defeats in 7 games. But with Gayle's contribution with the bat KXIP won the contest to get their 2nd win of the season.

इंडियन प्रीीमियर लीग के 13वें सीजन के 31वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स की टीम को 8 विकेट से हराया। पंजाब की यह इस सीजन की दूसरी जीत है, टीम को आईपीएल 2020 की पहली जीत भी बैंगलोर के खिलाफ ही मिली थी। कप्तान केएल राहुल और इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। केएल राहुल को उनकी नॉआउट 61 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

#ChrisGayle #KLRahul #IPL2020